grains

गेहूं की नई और कुछ सुधारी हुए किस्मों के बारे में जानें

किसानों के लिए एक बहुत बढ़िया और खुशी की बात है कि आगे नवंबर में बोयी जाने वाली गेहूं की किस्मों में यूनिवर्सिटी की तरफ से सुधार किया गया है और गेहूं की एक नई किस्म की खोज की हैI गेहूं की किस्म में सुधार लाने पर इन किस्मों में भूरी और पीली कुंगी से लड़ने की क्षमता बढ़ गई है और पैदावार पर भी प्रभाव पड़ा है।

1. उन्नत PBW 343: इस किस्म में पी ए यू की तरफ से सुधार किया गया है। अब इस किस्म की पैदावार 23.2 क्विंटल प्रति एकड़ है और यह भूरी और पीली कुंगी की काफी हद तक रोधक किस्म है।

2. उन्नत PBW 550: इस किस्म में पी ए यू की तरफ से सुधार किया गया है। अब इस किस्म की पैदावार 23 क्विंटल प्रति एकड़ है और यह भूरी और पीली कुंगी की पूरी तरह रोधक किस्म है।

3. PBW 1 Zn: यह पी ए यू की तरफ से तैयार की गई नई किस्म है। जिसकी पैदावार 22.5 क्विंटल प्रति एकड़ है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन