पशु पालन के व्यवसाय में खुराक का सीधे तौर पर संबंध है, यदि दूध वाले पशु की बात की जाए तो सबसे अधिक महत्व खुराक का होता है। खुराक यदि घर की तैयार की गई हो तो सबसे बढ़िया है क्योंकि फीड में मिलावट भी बहुत होने लगी है। घर में बनाई फीड से किसी तरह की मिलावट का कोई डर नहीं होता।
साबुत अनाज में मिलावट होने की संभावना कम होती है। पुराने उल्ली के लगे अनाज के दानों को साफ़ अनाज में मिला दिया जाता है, जिसकी पहचान करनी मुश्किल होती है। सरसों की खल में तोरिये की खल की मिलावट आम बात है, जिसके कारण सरसों की खल कड़वी हो जाती है। बिनौला की खल में गत्ता मिलाकर यूरिया की स्प्रे की जाती है। जिसके कारण प्रोटीन की मात्रा तो पूरी निकलती है पर इसका पशु को कोई लाभ नहीं होता। इसके इलावा खल में बुरी खल जैसे अरिंड की खल में रेत तक मिली हो सकती है।
अब सवाल यह है कि अब घर में फीड तैयार करने के लिए मशीनरी कौन सी ली जाए।
बाजार में पैलेट फीड बनाने वाली मशीन मिल जाती है जो कि आम किसान खरीद सकता है। यह 5 HP की मोटर पर चलती है। 3 HP लेकर 20 HP तक की मोटर वाली मशीन उपलब्ध है, इसके साथ आप फीड के पैलेट बनाकर अधिक समय के लिए पैकिंग करके रख सकते हैं। बाकि यदि आप हर तरह के अनाज को पीसना चाहते हैं तो ग्राइंडिंग मशीन खरीद सकते हैं बारीक पाउडर बना सकते हैं, जिसको नियमित फीड में प्रयोग कर सकते हैं।
मशीन का रेट आपकी फीड की जरुरत पर निर्भर करता है। 20000 रूपये से लेकर 5 लाख तक की मशीन मिल जाती है, जिनमें से कुछ मशीनों पर सब्सिडी भी मिल जाती है।
घर में फीड मशीन लगाने के फायदे:
1. इस मशीन को चलाने के लिए किसी खास सिखलाई की जरुरत नहीं होती, कोई भी व्यक्ति आसानी से इसे चला सकता है।
2. इस मशीन को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लाया जा सकता है।
3. इस मशीन के साथ आप संतुलित खुराक बदल-बदल कर तैयार कर सकते हैं और कई तरीके के फीड फार्मूला प्रयोग किये जा सकते हैं।
4. घर में मशीन द्वारा बनाए फीड को अधिक समय तक स्टोर किया जा सकता है।
बात यह है कि कोशिश करें फीड खुद घर में ही तैयार की जाए या फिर फीड तैयार करवाने के समय पास खड़े होकर और अपना सामान ले जाए, फिर ही पशु पालन का व्यवसाय मुनाफा देना शुरू करेगा।
यदि पशु पालन के व्यवसाय से संबंधित किसी भी मशीनरी के बारे में आपका कोई सवाल है तो आप अपनी खेती एप के द्वारा अपना सवाल पूछ सकता हैं माहिरों की तरफ से आपको सही जानकारी दी जाएगी
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन