precaution for wheat crop

गेहूं की फसल में ध्यान रखने योगय बातें

गेहूं-धान के फसली च्रक और कनकी प्रतिरोधी वाले क्षेत्रों में Isoproturon का प्रयोग ना करें।

यदि गेहूं में Leader, S.F.10 Safal 75 या Total की स्प्रे की हो, तब फसल की कटाई के तुरंत बाद मक्की, ज्वार, बाजरा या लोविया की फसल ना बोयें।

Clodinafop/fenoxaprop या pinoxaden, sulfosulfuron या fenoxaprop के साथ 2,4-D, Carfentrazone या algrip को मिलाकर स्प्रे ना करें।

फसल में प्याजी की समस्या हो तो उसकी रोकथाम के लिए Algrip का प्रयोग करें और मालवा या हिरणखुरी की रोकथाम के लिए Affinity का प्रयोग करें।

WH 283 और Raj 3077 किस्मों में 2,4-D की स्प्रे ना करें और BW550, WH 542 और WH 283 में accord plus का प्रयोग ना करें।

डूरम(कठिया) गेहूं में Isoproturon की स्प्रे ना करें।

यदि फसल में दवाईयों का प्रयोग ना किया गया हो तो गोड़ाई करके नदीनों को खेत से निकाल दें। इस तरीके से जमीन स्वस्थ रहेगी और पैदावार अच्छी होगी।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन