किसी भी प्लांट के 5 भाग होते हैं इन्हीं 5 भागों से होकर पूरी प्रक्रिया होती है।
• इनलेट टैंक
• डाइजेस्टर वेस्सल
• डोम
• आउटलेट चैंबर
• कंपोस्ट पिट्स
प्लांट में फीड स्टॉक/गौ मूत्र या गोबर और पानी को इनलेट टैंक में मिश्रित करें और फिर मिश्रित फीड स्टॉक डाइजेस्टर वैस्सल में डालें। डाइजेस्टर में मिथानोजेनेसिस क्रिया के द्वारा उत्पन्न गैस को गुम्बद में जमा कर लिया जाता है और गुम्बद में लगे पाइप के माध्यम से गैस की निकासी कर आप प्रयोग कर सकते हैं। अब डाइजेस्टर में पचा हुआ घोल मैनहोल से आउटलेट चैंबर में जमा हो जाता है और ऑवरफ्लो होकर कंपोस्ट पिट्स में आ जाता है। कंपोस्ट पिट्स से सामग्री को निकाल कर खेतों में खाद के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन