जानें फसलों में हल्दी की स्प्रे के फायदे

आमतौर पर हल्दी घरों में भोजन के लिए प्रयोग किए जाने वाला मसाला है जिसका प्रयोग फसलों को हानिकारक कीटों और बीमारियों से बचाने के लिए कर सकते हैं।

hldi

फसल के जिन भागों के ऊपर सुंडी या कीट हमला कर देते हैं और उस भाग को काट देते हैं, उस समय हल्दी की स्प्रे पौधों के लिए बहुत फायदेमंद रहती है। इसके इलावा पौधे के जिन भागों के ऊपर फंगस हमला कर देती है और जख्म कर देती है। उस समय यह पौधों के लिए एंटी फंगस का काम करती है। उसकी रोकथाम के लिए भी हल्दी की स्प्रे की जा सकती है। इसकी मात्रा 50 ग्राम प्रति 15 लीटर पानी के हिसाब से प्रति एकड़ में स्प्रे की जाती है। हल्दी इन जख्मों को भरने में सहायता करती है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन