आज कल लोग खेतों में ऐसी खाद प्रयोग करते हैं जो बहुत महंगी और रासायनिक युक्त होती है। जिनसे पौधों में जान तो आ जाती है परन्तु वह कुछ समय के बाद रसायन उन पौधों पर हावी होकर उनकी उम्र ख़त्म कर देती है जिस से वह पौधे नष्ट हो जाते है। इन्ही रासायनिक खादों की वजह से पौधों की ज़िंदगी कम हो रही है इतनी महंगी खाद खरीदने के बाद भी किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी खाद जो प्रकृति से भरपूर है और इसे तैयार करने में किसानों का कोई खर्च नहीं होता।
फल के छिलके से बनी यह खाद फसल को नई ज़िंदगी प्रदान करती है। इस से फसल भी अच्छी रहती है और यह ज्यादा फायदा भी देती है।
केले से बनी खाद : केले के छिलके के अंदर काफी मात्रा में मैग्नीशियम,फॉस्फोरस,कैल्शियम पाया जाता है जो मानव शरीर और पौधों के लिए भी आवश्यक है, जो कि उन्हें ऊर्जा और पोषण दोनों देते हैं। जिस से पौधे ज्यादा फलते -फूलते हैं।
छिलके से कैसे बनाये खाद : हमें सबसे पहले केले के छिलकों को इकठ्ठा करें फिर उन्हें कैंची से काट कर किसी डब्बे में भर कर रख लें कुछ देर बाद उसमें छिलकों के हिसाब से पानी मिला कर रख लें उसके बाद डब्बे को ऊपर से बंद कर लें। फिर उससे 4 दिन के लिए बंद कर के रख दें। जब आप चौथे दिन के बाद डिब्बा खोलेंगे तो आप देखेंगे की वो मिश्रण पूरी तरह काला हो चुका है। अब यह मिश्रण आपके पौधों के लिए पूरी तरह तैयार है।
खाद को कब और कैसे पौधों में डालना है : इस खाद को पौधों में ज्यादा मात्रा में मत डालें पौधों के हिसाब से डालें और हर हफ्ते इसका प्रयोग करें। जिस से आपके पौधों को अच्छे से पोषण मिलता रहे और पौधे ज्यादा मात्रा में अच्छा फल दें। तो देखा आप ने प्रकृति की देन ने हमें जो दिया हमारे पोषण के लिए आज वो देन ही उनके पोषण का एक मात्र सहारा बन गयी है क्योंकि आज कल की रासायनिक खाद हमारे पौधों को नुकसान और कम उम्र दे रही है। इसलिए जितना हो सके, प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल करें।
स्त्रोत : कृषि जागरण
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन