1. पेट के कीड़ों के लिए — अजवाइन चूरन आधा ग्राम, काला नमक आधा ग्राम पानी में मिलाकर सोते समय बच्चों को दें। पेट के कीड़े मर जायेंगे और भूख बढ़ेगी।
2. पेट में दर्द या जलन के लिए — यदि पेट दर्द करता हो तो अजवाइन, छोटी हरड़ और अदरक को मिलाकर चूर्ण बना लें। यह चूर्ण लस्सी या गर्म पानी से 2—3 ग्राम मात्रा में लें। यदि गैस बनती हो तो भोजन के बाद 125 ग्राम दहीं में 3 ग्राम अजवाइन, 2 ग्राम अदरक और आधा ग्राम काला नमक मिलाकर खायें।
3. खांसी के लिए — अजवाइन 1 ग्राम, मुलेठी 2 ग्राम और काली मिर्च 2 ग्राम का काढ़ा बनाकर रात को सोने से पहले लें। यदि खांसी बार बार हो तो अजवाइन तत्व 125 ग्राम, घी 2 ग्राम और 4 ग्राम शहद मिलाकर चाटने से खांसी से आराम मिलता है।
4. बवासीर के लिए — दोपहर के भोजन के बाद एक गिलास लस्सी में पीसी हुई अजवाइन 2 ग्राम, निंबोली की गिरियां 2 ग्राम और आधा ग्राम सेंधा नमक मिलाकर पियें।
5. शराब छोड़ने के लिए फायदेमंद — यदि शराब पीने की तलब हो तो 10 ग्राम अजवाइन को 2—3 बार चबाएं। अजवाइन 740 ग्राम को 4—5 लीटर पानी में उबालें और आधा पानी रहने पर उसे छान लें और ठंडा करके शीशी में भरकर फ्रिज में रख दें। सुबह — शाम भोजन खाने से पहले 125 मि.ली. काढ़ा शराब पीने वाले व्यक्ति को दें। 10—15 दिनों में लाभ होगा।
6. स्त्रियों के लिए उपयोगी — यदि माहवारी की रूकावट उम्र से पहले हो गई हो तो अजवाइन 10 ग्राम और पुराना गुड़ 50 ग्राम 200 मि.ली. पानी में उबाल कर सुबह- शाम लेने से लाभ होता है। अजवाइन 3—4 ग्राम गाय के दूध के साथ लें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन