beetal goat

जानें बकरी पालन से कैसे ली जा सकती हैं अधिक आमदन

बकरी पालन की तरफ पहले से अधिक रुझान बढ़ता जा रहा है क्योंकि दूध और मीट के लिए पाली जाने वाली बकरियां छोटी उम्र से ही पैदावार देनी शुरू कर देती हैं। इसके दूध के गुणों का फायदा उनको अच्छी तरह से पता चल गया होगा, जिन्होंने अपने ब्लड सैल घटने पर 300 से 400 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दूध खरीदा है। अब बात करते हैं, इससे आमदन की।

बीटल किस्म की बकरी एक साल में 4 नग बच्चों को जन्म देती है, यदि इन बच्चों को थोड़े समय की बाद बेचा जाये, तो इनकी कीमत 3000 रुपये प्रति नग होती है। इसका मीट 400 -450 रुपये किलो बिकता है। एक अच्छे वजन का बकरा 20 -25 हज़ार तक बिक जाता है। इसकी खुराक को सस्ता करने के लिए खेतीबाड़ी के उप उत्पाद और जैविक पदार्थ भी खिलाये जा सकते हैं। इसके इलावा बकरियों को बीमारी भी कम लगती है, अतः यदि बकरी पालन को बड़े स्तर पर किया जाये तो बहुत लाभदायक व्यवसाय साबित हो सकता है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन