अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं तो आपको यह आर्टिकल खासी मदद करेगा। आप जब भी केले को खाते होगें तो उसके छिलकों को सीधा डस्टबीन का रास्ता दिखा देते होगें, ऐसा न करें। केले के छिलकों में भी काफी पोषक तत्व होते हैं और ये अच्छे उर्वरक होते हैं जो गार्डन के पौधों को काफी पोषण प्रदान करते हैं।
केले के छिलकों को फर्टिलाइजर के रूप में निम्न प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है:
1.छिलकों को काट लें और इसे खाद में मिला दें। कुछ दिनों बाद इसे पौधों में डालें, इससे काफी अच्छे हो जाएंगे आपके पौधे।
2.छिलकों को गर्म पानी में उबालकर रखा रहने दें। दो सप्ताह बाद इस पानी को पौधों में डाल दें, तब तक यह छिलके गल जाएंगे।
3.केले के छिलकों को मिक्सी में पीस लें और इसे गर्म पानी में मिलाकर रख दें। जब यह ठंडा हो जाएं तो पेड़ और पौधों में डाल दें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन