benefit of banana

इस तरह बनाये केलों के छिलकों से खाद

अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं तो आपको यह आर्टिकल खासी मदद करेगा। आप जब भी केले को खाते होगें तो उसके छिलकों को सीधा डस्टबीन का रास्ता दिखा देते होगें, ऐसा न करें। केले के छिलकों में भी काफी पोषक तत्व होते हैं और ये अच्छे उर्वरक होते हैं जो गार्डन के पौधों को काफी पोषण प्रदान करते हैं।

केले के छिलकों को फर्टिलाइजर के रूप में निम्न प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है:

peel off
केले के छिलके

1.छिलकों को काट लें और इसे खाद में मिला दें। कुछ दिनों बाद इसे पौधों में डालें, इससे काफी अच्छे हो जाएंगे आपके पौधे।

2.छिलकों को गर्म पानी में उबालकर रखा रहने दें। दो सप्ताह बाद इस पानी को पौधों में डाल दें, तब तक यह छिलके गल जाएंगे।

3.केले के छिलकों को मिक्सी में पीस लें और इसे गर्म पानी में मिलाकर रख दें। जब यह ठंडा हो जाएं तो पेड़ और पौधों में डाल दें।

banana peel off

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन