organic mixture

क्या है बोर्डो मिश्रण?

बोर्डो मिश्रण एक फंगसनाशी दवाई है, जो कि किसान स्वंय तैयार कर सकता है। आमतौर पर बाज़ार में अनेकों फंगसनाशी मिलते हैं, पर स्वंय तैयार की हुई बोर्डो मिश्रण सबसे अधिक असरदार होती है। आमतौर पर इसका प्रयोग बागबानी के किसान करते हैं। इसे तैयार करने की विधि इस प्रकार है-

एक हिस्सा नीला थोथा और एक हिस्सा अनबुझा चूना, दोनों को अलग-अलग बर्तन में घोल लें। बर्तन मिट्टी या प्लास्टिक का होना चाहिए। धातु के बर्तन का प्रयोग ना करें और घोल में हाथ ना डालें।

जब घोल अच्छी तरह घुल जायें तो दोनों घोलों को मलमल के कपड़े से छान लें।

फिर इन दोनों घोलों को तीसरे बर्तन में डाल लें और आवश्यकतानुसार इसमें ओर पानी डालें या प्रति एकड़ के हिसाब की मात्रा मुताबिक पानी डाल लें। फिर पंप में डालकर स्प्रे करें।

यह बोर्डो मिश्रण अच्छा और असरदार फंगसनाशी है, जो कि बाज़ार में मिलने वाली दवाइयों से सस्ता और असरदार है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन