गोभी की फसल पर छोटी और बड़ी सुंडियां ,कैसे बचा जाये

गोभी और फूल गोभी की फसल पर छोटी और बड़ी सुंडियां पत्तों की निचली सतह पर सुरंगे बनाकर पत्तों को खाकर नुकसान करती हैं।

cauliflower-rice-101-01
यह चमकीली पीठ वाले पतंगे के हमले के कारण होता है। भयानक हमले के कारण पत्ते बिल्कुल मुड़ जाते हैं और पत्तों की सिर्फ नाड़ियां ही बाकी रह जाती हैं। जिस कारण पौधों का विकास रूक जाता है। इसकी रोकथाम के लिए 300 मि.ली. डाइपैल 8 ताकत या हाल्ट या 240 मि.ली. सुकसैस 2.5 ताकत या 70 ग्राम प्रोकलेम 5 ताकत या 130 ग्राम अवांट 5.8 ताकत या 200 ग्राम पदान 50 ताकत या 100 मि.ली. सुमीसिडीन 20 ताकत में से किसी एक कीटनाशक का 80-100 लीटर पानी प्रति एकड़ छिड़काव करें। जरूरत पड़ने पर डाइपैल या हाल्ट का छिड़काव 7 दिन (शाम के समय) और अन्य कीटनाशकों का 10 दिन बाद फिर दोहराएं। बंद गोभी और फूल गोभी पर अवांट को 3 दिन, बंद गोभी पर सुकसैस को 5 दिन और फूल गोभी पर 7 दिन, प्रोकलेम को बंद गोभी पर 3 और फूल गोभी पर 5 दिनों तक दें।

आपने इस ब्लॉग में जाना गोभी की फसल पर छोटी और बड़ी सुंडियां के बारे में,
खेतीबाड़ी और पशुओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें और अपने आप को नई जानकारी से अपडेट रखें।

एंड्राइड के लिए: http://bit.ly/2ytShma
आईफ़ोन के लिए: https://apple.co/2EomHq6

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन