protect milch animals

दुधारू पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए किए जाने वाले काम

जैसे कि आप जानते हैं कि गर्मियों के मौसम में दुधारू पशुओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं दुधारू पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए जरूरी बातें।
1. अधिक तापमान के कारण पशु खुराक खाना कम कर देते हैं। इस लिए तेल बीज फसलों की खल की मदद से उनकी खुराक में प्रोटीन की मात्रा बढ़ा दें।
2. दुधारू पशुओं में हीट के लक्षण नज़र आने पर 12-18 घंटों में नर के द्वारा प्रजनन करवायें या टीका भरवायें।
3. छोटे बछड़ों के प्रबंध का खास ध्यान रखें। ज़ेर पड़ने का इंतज़ार किए बिना बच्चे को जन्म के समय 1-2 घंटों के बीच गाय या भैंस का गाढ़ा दूध पिलाएं।


4. चिचड़ों से चारे और पशुओं के रहने की जगह के बचाव के लिए 5 प्रतिशत मैलाथियॉन का छिड़काव करते रहें। चिचड़ों से पशुओं के बचाव के लिए ब्यूटॉक्स तरल या टैकनिक (12.5 प्रतिशत) 2 मिलीग्राम प्रति लीटर पानी की स्प्रे 10 दिनों के फासले पर करते रहें।
5. मुंह खुर की बीमारी से बचाव के लिए 6-6 महीने के बाद टीकाकरण करवायें और इसका रिकॉर्ड भी रखें।
6. दुधारू पशुओं को ज्यादा मात्रा में गेहूं या अनाज ना दें, क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।

 

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन