rats preventing

कैसे करें गेहूं में चूहों की रोकथाम

गेहूं की बिजाई के बाद गेहूं में चूहों का हमला बढ़ जाता है। चूहों के द्वारा बीजों और नए पत्तों को नुकसान पहुंचाने के कारण पौधे कम उगते हैं जिसका फसल की उपज पर प्रभाव पड़ता है। इनकी रोकथाम नीचे दिए गए तरीकों से की जा सकती है।

  1. रवायती तरीके के द्वारा खेतों के आस पास पक्की, ऊंची और चौड़ी मेंड़ों में चूहे अपनी खुड्डें ज्यादा बनाते हैं इसलिए इनकी ऊंचाई और चौड़ाई कम रखें। नदीनों की रोकथाम करते रहें।
  2. यांत्रिक तरीके द्वारा — फसल की कटाई के बाद खेतों को पानी लगाने के समय खुड्डों में से निकल रहे चूहों को डंडों की मदद से मार दें। छोटे क्षेत्र में पिंजरों के द्वारा चूहों को पकड़ा जा सकता है। इसके लिए खेत में से कम से कम 16 पिंजरे प्रति एकड़ के हिसाब से चूहों के आने जाने वाले रास्तों और प्रभावित स्थानों पर रखकर लगातार 2—3 दिनों के लिए एक जगह पर पड़े ना रहने दें।
  3. चूहेमार दवाइयों के द्वारा चूहों का ज़हरीले आहार को खाना, आहार में प्रयोग किए जाने वाले दानों के स्वाद और महक के ऊपर निर्भर करता है। गेहूं, ज्वार या बाजरा आदि के दानों का चूरा चूहे बहुत पसंद करते हैं। आहार दो तरीकों से बनाया जाता है। आहार को आप नीचे लिखे तरीके से तैयार कर सकते हैं।

2% जिंक फास्फाइड वाला आहार — एक किलो दानों के चूरे में 20 ग्राम खाने वाला तेल, 20 ग्राम पीसी हुई खांड और 20 ग्राम और जिंक दवाई का पाउडर किसी बर्तन में अच्छी तरह मिलायें।

0.005% ब्रोमाडाइलोन वाला आहार — एक किलो दानों के चूरे में 20 ग्राम खाने वाला तेल, 20 ग्राम पीसी हुई खांड और 20 ग्राम ब्रोमाडाइलोन दवाई का पाउडर किसी बर्तन में अच्छी तरह मिलायें।

जिंक फास्फाइड दवाई वाले आहार को खाने के 2—3 घंटों के बाद ही चूहों की मौत हो जाती है जिस कारण बाकी बचे चूहों को दवाई के ज़हरीलेपन का पता लग जाता है और फिर वे उस आहार को खाना छोड़ देते हैं। इसलिए बचे हुए चूहों को मारने के लिए जिंक फास्फाइड की जगह दूसरी दवाई ब्रोमाडाइलोन का प्रयोग करें। चूहों की स्मरण शक्ति बहुत तेज होती है इसलिए दूसरी बार जिंक फास्फाइड दवाई कम से कम दो महीने के फासले पर डालें। ब्रोमाडाइलोन दवाई खाने के 2—3 दिन बाद चूहे मरना शुरू होते हैं। जिस कारण चूहों को अपने साथी चूहों की मौत के कारण का पता ही नहीं चलता और वे इस दवाई वाले आहार को बार बार डालने पर भी खाते रहे हैं।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन