cultivation of crop

जानें बंद गोभी की काश्त के ढंग

  • मैदानी क्षेत्रों में बंद गोभी उगाने का सही समय सितंबर से अक्तूबर का होता है।
  • इसे प्रति एकड़ में 200-250 ग्राम बीज की मात्रा की आवश्यकता होती है। अगेती पकने वाली किस्मों के लिए 45×45 सैं.मी. फासला रखा जाता है।

 

 

  • जल्दी उपज प्राप्त करने के लिए पौधे से पौधे में 15-20 सैं.मी. का फासला रख कर मेंड़ों पर सीधी बिजाई की जाती है। इससे उपज 2 सप्ताह पहले तैयार हो जाती है।
  • सीधी बिजाई के लिए 325 ग्राम बीज प्रति एकड़ में पर्याप्त होते हैं।
  • इसे बिजाई से लेकर पकने तक 8-12 सिंचाइयों की आवश्यकता होती है। 10-15 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करें।

 

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन