जानें मूंगफली में सफेद सुंडी और उसके नियंत्रण के बारे में

कुछ क्षेत्रों में इस कीट का गंभीर हमला होता है। जून- जुलाई के दौरान पहली बारिश में प्रौढ़ सुंडियां मिट्टी में से निकलती हैं। ये बेर, अमरूद, रूकमंजानी, बादाम आदि के वृक्षों के नज़दीक इकट्ठी होती हैं और रात के समय पत्तों को खाती हैं। प्रभावित पौधा पीले रंग का हो जाता है, सूख जाता है और मर जाता है।

groundnut-cultivation

सेविन/ हैक्साविन 200 ग्राम 50 डब्लयु पी को 100 लीटर पानी में मिलाकर सुंडियों पर स्प्रे करें। जुलाई के मध्य तक प्रत्येक बारिश के दौरान स्प्रे करें। थिमेट 4 किलो, 10 जी या 13 किलो फुराडन 3 जी को बिजाई से पहले या बिजाई के समय प्रति एकड़ मिट्टी में डालें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन