कीटनाशक का प्रयोग करते समय यदि सावधानियों का प्रयोग ना किया जाये तो यह हानिकारक सिद्ध हो सकते हैं। कीटनाशक दवाइयां जहरीली होती हैं जिससे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं और यदि इन्हें उचित मात्रा में प्रयोग ना किया जाए तो ये ज़िंदगी के लिए खतरानाक सिद्ध हो सकती हैं।
• कीटनाशक के बक्से को खुली हवा में और मुंह से दूर करके खोलें।
• सिफारिश के अनुसार कीटनाशक का उचित मात्रा में ही प्रयोग करें और अच्छे ब्रांड के कीटनाशक का ही प्रयोग करें। इसे प्रयोग करने से पहले डॉ. या खेतीबाड़ी माहिर की सलाह जरूर लें।
• सिफारिश के बिना बूटीनाशक, फंगसनाशी और कीटनाशक को आपस में ना मिलायें।
• स्प्रे करने से पहले हवा की दिशा की जांच करें और स्प्रे करते समय मुंह को कपड़े से ढकें और दस्ताने पहनें।
• कीटनाशकों वाले बर्तन या बक्सों का प्रयोग घरेलू उद्देश्य के लिए ना करें।
• नदीननाशक, फंगसनाशी और कीटनाशक को बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
• स्प्रे पंप की नोज़ल को मुंह से दूर रखें।
• स्प्रे करने के बाद, शरीर में गए कीटनाशक के प्रभाव को कम करने के लिए नींबू पानी जरूर पियें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन