cattle

दूध निकालने के संबंधित कुछ ध्यान रखने योग्य बातें

पशु पालन के व्यवसाय का मुख्य उत्पादन दूध है पशु पालक के लिए सबसे जरूरी बात ध्यान रखने वाली यह है कि अधिक से अधिक दूध लेना तो जरूरी है पर दूध का सेहतमंद और साफ सुथरे वातावरण में पैदा होना भी उतना ही जरूरी है क्योंकि बीमार पशु या बीमारी से ग्रसित पशु का दूध उपयोग में भी नहीं आ सकता और इसका मुल्य भी सही नहीं मिलता।

दूध निकालने के संबंधित कुछ ध्यान रखने योग्य बातें:

बीमार पशु को सेहतमंद पशु से अलग करें और बीमार पशु का दूध आखिर में निकालें। उनका दूध भी साफ दूध में ना मिलायें।

पशु के लेवे के आस पास के बाल काट कर रखें।

दूध निकालने समय पशु की पूंछ बांध कर रखें।

दूध निकालने के समय पशु को उकसाना नहीं चाहिए, शांत रखना चाहिए।

पशुओं को सुबह शाम समय पर चोयें।

थनों को खींच कर दूध नहीं निकालना चाहिए।

दूध निकालने के बाद कुछ समय के लिए थनों का मुंह खुला रहता है, जिस कारण लेवे के अंदर कई तरह के कीटाणु चले जाते हैं और लेवे की सोजिश पैदा कर देते हैं।

दूध निकालने के बाद पशु को दाना और हरा चारा डालें ताकि पशु कुछ समय बैठे ना या टीट डिप का प्रयोग करें।

• दुध को जल्दी और लगातार निकालें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन