फसलों में कई तरह के कीट मिलते हैं इनमें से कई मित्र कीट होते हैं और कई नुकसान करते हैं। मित्र कीट फसलों के हानिकारक कीटों को नष्ट करने और कुदरत में संतुलन बनाने में हमारी मदद करते हैं। नीचे रबी फसलों में मिलने वाले मित्र कीटों की जान पहचान और देख रेख के संबंधी जानकारी दी गई है।
मित्र कीट दो तरह के होते हैं:-
•परभक्षी कीट
•परजीवी कीट
परभक्षी कीट — ये मित्र कीट दुश्मन कीट पर हमला करके उन्हें मार देते हैं और खा जाते हैं एक परभक्षी कीट कई कीटों को खाकर अपना जीवन चक्र पूरा करता है। परभक्षी कीटों में आने वाले कीट हैं जैसे लेडी बर्ड भुंडियां, ग्रीन लेस विंग।
परजीवी कीट — ये मित्र कीट हानिकारक कीटों के ऊपर या अंदर रहकर अपना जीवन चक्र पूरा करते हैं और आखिर में उन्हें मार देते हैं। परजीवी कीटों में आने वाले कीट हैं जैसे कोटेशिया भरिंड,एफीडियस भरिंड ओर कैंपोलिट्स क्लोरिडी भरिंड।
मित्र कीटों की देख-रेख
कुछ वातावरण संबंधी और मानवीय गतिविधियों में परिवर्तन करके मित्र कीटों की देख रेख की जा सकती है ताकि हमारे मित्र कीट हानिकारक कीटों की रोकथाम सही ढंग से कर सकें। मित्र कीटों को बचाने के लिए कीटनाशक का प्रयोग कम करने की तरफ ध्यान देना चाहिए। नीचे दिए नुस्खों को अपनाकर मित्र कीटों की देख रेख कर सकते हैं।
•हानिकारक कीटों और उनकी तरफ से किए जाने वाले नुकसान और मित्र कीटों की सही जान पहचान होनी बहुत जरूरी है। कई बार किसान फसलों पर मित्र कीटों को हानिकारक समझकर उन पर कीटनाशक की स्प्रे कर देते हैं। जबकि मित्र कीट फसल को कोई नुकसान नहीं करते।
•कीटनाशक का अंधाधुंध प्रयोग करने से परहेज़ करें। इन कीटनाशकों का प्रयोग नुकसान के आर्थिक तौर पर करनी चाहिए जैसे गेहूं में चेपे की रोकथाम के लिए कीटनाशक बालियां पड़ने के समय तब ही करें जब गेहूं में चेपे का हमला ज्यादा होता है।
•यदि आवश्यकता पड़ती है तो हरे त्रिकोणीय वाले कीटनाशक का ही प्रयोग करें।
•यदि कीटनाशक की स्प्रे करनी ही है तो इसका प्रयोग चयनित ढंग से करें। प्रयोग के लिए हमले के प्रभाव में आए पौधों या खेत के उन हिस्सों पर ही करने की कोशिश करें जहां कि हानिकारक कीटों ने नुकसान किया हो। जैसे कि गेहूं पर चेपे का हमला पहले खेत के बाहरी हिस्सों में होता है तो छिड़काव हमले वाली जगह पर ही करें ताकि मित्र कीटों को कोई नुकसान ना हो।
•मित्र कीटों की संख्या बढ़ाने के लिए खेतों के आस पास तरह तरह के पौधे और वृक्ष लगाने चाहिए क्योंकि मित्र कीट अपने जीवन चक्र का कुछ हिस्सा इन पौधों पर पूरा करते हैं।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन