Sarso

सरसों की कटाई के समय ध्यान रखने योग्य बातें

आज हम आपको बताने जा रहे हैं सरसों की फसल की कटाई के समय ध्यान रखने योग्य बातों के बारे में।

1. सरसों की कटाई हाथों से की जाती है क्योंकि इसकी फलियां भुरनी शुरू हो जाती हैं।
2. थ्रैशर की मदद से सरसों को निकाल लें।
3. सरसों की कटाई के बाद बाकी बचे हिस्से को तवियों की मदद से अच्छी तरह जोतकर मिट्टी में रला दें क्योंकि यह हरी खाद का काम करती है।
4. कटाई के बाद इन्हें ज्यादा देर धूप में ना रखें।

harvest crop
सरसों

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन