• यदि शरीर का कोई भी भाग कीटनाशक के संपर्क में आता है तो उस हिस्से को साबुन से धोएं या स्नान करें।
• यदि आंखे कीटनाशक के संपर्क में आती हैं तो उन्हें पानी से अच्छी तरह धोएं।
• यदि कीटनाशक व्यक्ति के मुंह में चला जाये तो एक गिलास पानी में 2 चम्मच नमक घोलकर प्रभावित व्यक्ति को दें और फिर उसे उल्टी करने के लिए कहें।
• उल्टी के बाद उन्हें सामान्य पानी, दूध में एनीमल चारकोल, स्टार्च का मिश्रण आदि दें।
• यदि समस्या गंभीर हो, तो तुरंत निकट के चिकित्सक से परामर्श लें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन