जानें स्प्रे करते समय पहरावा कैसा होना चाहिए

किसान अपनी फसल को बचाने के लिए कीड़ेमार दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं। आमतौर पर कीड़ेमार दवाइयां जहरीली होती हैं और इनके इस्तेमाल से व्यक्ति इनके सम्पर्क में आता है। कीड़ेमार दवाइयों का इस्तेमाल करते समय इनके कुछ अंश व्यक्ति के मुंह, नाक और चमड़ी द्वारा शरीर में प्रवेश कर जाते हैं जिससे किसानों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जैसे की सिर दर्द, चक्कर आना, उल्टी आना, भूख ना लगना, जुखाम आदि। इससे बचाव के लिए कीड़ेमार दवाइयों का सही उपयोग बहुत जरूरी है और इस्तेमाल के समय बचाव वाले कपड़े पहनने चाहिए ताकि किसानों पर दवाइयों का बुरा असर ना रहे। यदि किसान स्प्रे करते समय अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें तो उनको गंभीर समस्या का सामना ना करना पड़े। किसानों को इन समस्याओं से बचाने के लिए हरियाणा खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी द्वारा एक ऐसे पहरावे की सिफारिश की गई है जिसको पहन कर किसान सुरक्षा के साथ स्प्रे कर सकते हैं।

जैकेट और पजामा: स्प्रे करने के लिए जल अवरोधक कपड़े के जैकेट और पजामा बनाए गए हैं जो पसीने को सोख लेते हैं। इसके अंदर सूती कपड़े का प्रयोग किया जाता है जो पसीने को सोख लेता है। शरीर को ढकने के लिए जैकेट के अगले हिस्से में चेन लगाई गई है और बाजुओं के कफ की जगह प्लास्टिक लगाई गई है। सिर, माथा, और नाक को ढकने के लिए जैकेट के साथ टोपी लगाई गई है। टोपी के अगली तरफ प्लास्टिक लगाई गई है ताकि बार-बार ना उतरे।

ਜੈਕਟ ਅਤੇ ਪਜਾਮਾ

मास्क: इसका इस्तेमाल स्प्रे करने के समय किया जाता है। इसके दोनों तरफ इलास्टिक लगाई है ताकि यह आसानी से उतारा और पहना जा सके। इसका आकार इस तरह का है जो नाक और मुंह को पूरी तरह से ढक लेता है। इसके इस्तेमाल से 95% तक मिट्टी और रासायनिक के धुंए से बचाव होता है।

ਮਾਸਕ

चश्मा: कीड़ेमार दवाई के इस्तेमाल के समय हवा में फैले हुए रसायन के कारण छिड़काव करने वाले की आँखें लाल हो जाती हैं और सोजिश आ जाती है और कई बार पानी भी बहने लग जाता है। इन समस्याओं से बचने के लिए किसान चश्मे का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आँखों को अच्छी तरह से ढका जा सके।

ਚਸ਼ਮਾ

सुरक्षित दस्ताने: स्प्रे करते समय कीड़ेमार दवाइयों के नुकसान से बचने के लिए रसायन अवरोधक दस्तानों के इस्तेमाल की सिफारिश की गई है। बीजों का रासायनिक उपचार करते समय भी दस्तानों का इस्तेमाल कों।

ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਦਸਤਾਨੇ

सुरक्षित बूट: स्प्रे करते समय सुरक्षित बूट पहनने की सिफारिश की गई है। कपड़े के बूट का इस्तेमाल ना करें क्योंकि यह रसायनों को सोख लेता है जोकि हानिकारक होते हैं। हमेशा रबड़ या जल अवरोधक कपड़े के बने बूट का इस्तेमाल करें।

ਸੁਰੱਖਿਅਤ ਬੂਟ

यह सारे कपड़े किसानों को स्प्रे करते समय सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसलिए स्प्रे करते समय किसानों के लिए सिफारिश किया पहरावा ही इस्तेमाल करें।

इन कपड़ों को इस्तेमाल करने के बाद इनको धोते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

  • छिड़काव के तुरंत बाद कपड़ों को गुनगुने पानी से धोएं।
  • इन कपड़ों को दूसरे कपड़ों से अलग धोएं।
  • इन्हें भिगो कर कभी ना रखें।
  • इन्हें उल्टा करके धूप में सुखाएं।
  • दस्ताने, बूट और चश्मे को भी गुनगुने पानी के साथ इस्तेमाल करें और तुरंत बाद धो लें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन