asthma

दमा रोगियों के लिए वरदान लाल प्याज

शायद आप नहीं जानते कि लाल प्याज खाने के कितने फायदे हैं। माना जाता है कि प्याज से अस्थमा जैसी बीमारी से भी बचा जा सकता है। यदि आप अस्थमा का देसी उपचार चाहते हैं तो लाल प्याज बड़े ही काम की चीज़ है लाल प्याज में थियोसलफिनेट का एक ऐसा कंपाउंड है जो संक्रमण से लड़ता है और कई अन्य बीमारियों से लड़ने में मदद करता है प्याज में मौजूद कंपाउंड्स अस्थमा जैसी एलर्जी से भी लड़ सकते हैं।

अस्थमा को दूर भगाने का तरीका

आधा किलो प्याज

6-8 चम्मच शहद

300 ग्राम डार्क ब्राउन शुगर

2 नींबू

5 से 6 गिलास पानी

ऐसे बनाएं मिश्रण

एक बर्तन में चीनी डालें और गैस जलाकर इसे तब तक हिलायें जब तक कि यह पिघलनी शुरू नहीं हो जाती।

इसके बाद कटे हुए प्याज और पानी डालें। अच्छे से हिलायें।

इसे तब तक तेज आंच पर उबालें, जब तक पानी एक तिहाई ना रह जाए।

गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। फिर इसमें नींबू का रस और शहद मिला दें।

इसे प्रयोग करने से पहले एक रात कांच के जार में रखें।

खाना खाने से पहले नौजवान एक बड़ा चम्मच और बच्चे एक छोटा चम्मच ले सकते हैं। इसे तब तक लें जब तक अस्थमा के सारे लक्षण गायब ना हो जाएं।

इसके अलावा अस्थमा के मरीज़ इसे कच्चा या फिर सब्जी के रूप में भी खा सकते हैं।

 

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन