हमारे रहने सहने के स्तर में हो रहा परिवर्तन और बढ़ रही महंगाई के कारण आज के समय में सख्त मेहनत करके भी कई किसान भाइयों का गुज़ारा बड़ी मुश्किल से होता है। इसलिए आज हर कोई ऐसा व्यवसाय करना चाहता है जिसमें पैसा कम लगे और मुनाफा अधिक हो। एक ऐसा ही व्यवसाय है-सुअर पालन का व्यवसाय। यह बहुत ही अधिक मुनाफे वाला व्यवसाय है।
आज की तारीख में बहुत सारे पढ़े लिखे नौजवानों ने बड़े-बड़े सुअर फार्म खोल रखे हैं। जिनसे वे अच्छी आमदन कमा रहे हैं। वैज्ञानिक सुअर पालन के व्यवसाय में लार्ज वाइट यॉर्कशायर नस्ल के सुअर सही ढंग और संतुलित खुराक से पाले जाते हैं और बहुत सारे विकसित देशों में सुअर का मास बहुत अधिक मुनाफे से बिकता है। आज के महंगाई भरे दौर में किसान को जरूरत है कि वे खेती के साथ-साथ ऐसे सहायक व्यवसाय अपनाकर अपनी आमदन में वृद्धि करें।
सुअर पालन की ट्रेनिंग आप पंजाब में गड़वासु लुधियाना, सरकारी सुअर नस्लकसी फार्म मोतेवाड़ा (लुधियाना), जालंधर, गुरदासपुर, नाभा, मलवाल (फिरोजपुर), खरड़ से और हरियाणा में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार, करनाल, गुड़गांव से और उत्तर प्रदेश में एनीमल रिसर्च सेंटर (NDDB) राय बरेली, वाराणसी, मथुरा, लाखीमपुर खेड़ी, कानपुर, नैनीताल, गोरखपुर से प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन