दहीं से बनी यह स्प्रे पौधों में नाइट्रोजन और फॉस्फोरस प्रदान करती है और इसके इस्तेमाल से पौधे ज्यादा समय तक तंदरुस्त रहते हैं।
सामग्री:
• दहीं – 2 किलो (मिट्टी के बर्तन में तैयार किया हुआ)
• पीतल और ताम्बे का कटोरा या चम्मच
• पानी – 3 लीटर
बनाने की विधि
• 2 लीटर तैयार दहीं में पीतल या ताम्बे का कटोरा या चम्मच डुबो कर रख दें।
• अब इसको 8 से 10 दिनों तक ढक कर रख दो। इसमें से हरे रंग का पदार्थ निकलेगा।
• फिर बर्तन को बाहर निकालकर पानी को दहीं में मिलाकर मिश्रण तैयार किया जाता है।
• 2 किलो दहीं में 3 लीटर पानी मिलाकर 5 लीटर मिश्रण बनेगा।
इस्तेमाल:
5 लीटर मिश्रण को प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करो।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन