दीमक की रोकथाम का हमला आम ही देखने को मिलता है और दीमक की दो मुख्य जातियां हैं ओडोंटोटरमस ओबीसस और माइक्रोटरमस। दीमक तकरीबन सारा साल चुस्त रहती है, पर मॉनसून के महीने में इनका हमला कम हो जाता है। पंजाब में दीमक के हमले का मुख्य समय अप्रैल—जून और सितंबर—अक्तूबर होता है। इसके बढ़ते हुए हमले को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए नई टेक्नोलॉजी की खोज की गई है, जिसे दीमक ट्रैप कहा जाता है।
पंजाब में दीमक की रोकथाम का हमला आम ही देखने को मिलता है और दीमक की दो मुख्य जातियां हैं ओडोंटोटरमस ओबीसस और माइक्रोटरमस। दीमक तकरीबन सारा साल चुस्त रहती है, पर मॉनसून के महीने में इनका हमला कम हो जाता है। पंजाब में दीमक के हमले का मुख्य समय अप्रैल—जून और सितंबर—अक्तूबर होता है। इसके बढ़ते हुए हमले को देखते हुए इसकी रोकथाम के लिए नई टेक्नोलॉजी की खोज की गई है, जिसे दीमक ट्रैप कहा जाता है।
दीमक ट्रैप तैयार करने और बागों में लगाने की विधि
दीमक के हमले वाले बागों में 13 इंच आकार वाले 14 घड़े प्रति एकड़, जिनमें 24 छेद (16 गर्दन के नज़दीक और 8 बाकी हिस्से पर) किए हों, को मक्की की गुलियों से भरकर अप्रैल के पहले सप्ताह और दोबारा सितंबर के पहले सप्ताह मिट्टी में डेढ़ से दो फुट तक गहरा दबा दें। यह घड़े एक दूसरे से बराबर फासले पर दबाएं। इन घड़ों के मुंह वाला हिस्सा ज़मीन की सतह से थोड़ा ऊपर रखकर चप्पन से ढक दें। मिट्टी में दबाने के तीन दिन बाद एक बार घड़े को खोलकर देखें। आमतौर पर तीन दिनों के अंदर दीमक घड़े में आनी शुरू हो जाती है। 20 दिनों के बाद इन घड़ों को उखाड़ लें और इसमें इक्ट्ठी हुई दीमक को कुछ तुपके डीज़ल मिले पानी में डुबोकर खत्म कर दें। एक एकड़ में 14 घड़ों का खर्चा 980 से 1260 रूपये आता है। यह खर्चा कीटनाशकों के खर्चे से काफी किफायती है और वातावरण को भी साफ रखता है।
ट्रैप बाग में लगाने के फायदे
- बागों में दीमक की रोकथाम के लिए बिना कीटनाशकों के प्रयोग वाली यह तकनीक बहुत ही वातावरण संरक्षक है, क्योंकि इसके प्रयोग से फलों में कीटनाशकों के अंश नहीं होंगे।
- यह तकनीक काफी सस्ती पड़ती है और बड़ी संख्या में दीमक पकड़ने में सहायक होती है।
- इन ट्रैपों के प्रयोग से मजदूरों और छिड़काव वाले पंपों का खर्चा भी कम होगा।
- इस तकनीक से कीटनाशकों के प्रयोग के लिए, प्रयोग किए जाने वाले पानी की भी बचत होती है।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन