जूं की रोकथाम के लिए खट्टी लस्सी या नीम के तेल की स्प्रे की जाती है। फसल के ऊपर 15 या इससे भी ज्यादा दिन पुरानी 4-6 लीटर खट्टी लस्सी या 1 लीटर नीम के तेल को 150 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में स्प्रे करें।
इसके अलावा 40 ग्राम हींग को पानी में डालकर उबालें।
यह हींग पाउडर के रूप में नहीं होनी चाहिए। जो हींग गोंद के रूप में होती है उसका प्रयोग करना चाहिए। इसे 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में स्प्रे करें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन