कैसे करें नरमे पर जूं की रोकथाम

जूं की रोकथाम के लिए खट्टी लस्सी या नीम के तेल की स्प्रे की जाती है। फसल के ऊपर 15 या इससे भी ज्यादा दिन पुरानी 4-6 लीटर खट्टी लस्सी या 1 लीटर नीम के तेल को 150 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में स्प्रे करें।

spider_mite_injury_on_cotton_leaf_louisiana_state_university
इसके अलावा 40 ग्राम हींग को पानी में डालकर उबालें।

cottonipm4
यह हींग पाउडर के रूप में नहीं होनी चाहिए। जो हींग गोंद के रूप में होती है उसका प्रयोग करना चाहिए। इसे 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में स्प्रे करें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन