insect in crop

जानें पत्ता लपेट सुंडी और उसकी रोकथाम

पत्ता लपेट सुंडी — इस बीमारी के कीटाणुओं का फसल पर हमला उच्च नमी वाले क्षेत्रों में और विशेष तौर पर जिन इलाकों में धान की पैदावार लगातार की जा रही हो वहां ज्यादा देखने को मिलता है। इस कीटाणु का लार्वा पत्तों को लपेट देता है और पौधे के तंतुओं को खा जाता है। इसके हमले के बाद पत्तों में सफेद धारियां बन जाती हैं।

पत्ता लपेट सुंडी की रोकथाम:

इसकी रोकथाम के लिए आप नीचे लिखे कीटनाशकों में से किसी एक को 100 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ में स्प्रे करें:

-20 मि.ली. फेम 480 एस सी(फ्लूबैडामाइड)

-170 ग्राम मोरटार 75 एस जी (कारटाप हाइड्रोक्लोराइड)

-एक लीटर कोरोबोन/डरमट/फोरस 20 ई.सी. (क्लोरपाइरीफॉस)

 

आपने इस ब्लॉग में जाना पत्ता लपेट सुंडी और उसकी रोकथाम के बारे में,
खेतीबाड़ी और पशुओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें और अपने आप को नई जानकारी से अपडेट रखें।

एंड्राइड के लिए: http://bit.ly/2ytShma
आईफ़ोन के लिए: https://apple.co/2EomHq6

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन