1. फलों वाले पौधे खरीदने के लिए किसी भरोसेमंद नर्सरी (पौधशाला) से स्वंय जाकर पौधे खरीदें।
2. यह ध्यान रखें कि पौधों की औसतन लंबाई ठीक हो और कलम बांधने के बाद पौधा नर्सरी में कम से कम एक वर्ष तक रखा गया हो।
3. पौधे का कलम — जोड़ चिकना, अच्छी तरह जुड़ा हुआ और पौधाा रोग मुक्त होना चाहिए।
4. पौधे को मिट्टी में से निकालते समय ध्यान रखें कि जड़ों को किसी तरह की कोई हानि का पहुंचे।
5. सदाबहार पौधों को वर्षा के दिनों में मिट्टी सहित ही बाहर निकालें।
6. नर्सरी से पौधा निकालने के बाद जड़ों के साथ लगी मिट्टी को अच्छी तरह से बांध लें ताकि परिवहन के समय मिट्टी जड़ों से अलग ना हो और जड़ों को हवा ना लगे।
7. यदि पौधों को लंबी दूरी वाले स्थानों पर ले जाना हो तो रास्ते में आवश्यकतानुसार पानी छिड़कते रहें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन