decomposer

कृषि अवशेष अपघटक (डीकंपोज़र) बनाने और प्रयोग की विधि

एक शीशी से 30 दिन में 1 लाख मैट्रिक टन से जैविक अवशेष को अपघटित करके खाद तैयार की जा सकती है।

बनाने की विधि

• एक ड्रम या टैंकी में 200 लीटर पानी लेकर उसमें 2 किलो गुड़ डालकर अच्छी तरह हिलाकर मिला दें।

• अब इस वेस्ट डीकंपोज़र की शीशी को खोलकर उसकी सारी सामग्री इस ड्रम या टैंकी में डाल दें (ध्यान रखें इस दवाई को सीधे हाथ पर ना लगने दें, लकड़ी की मदद से इसे निकालें)।

• अब इसे अच्छी तरह लकड़ी से हिलाकर मिलाएं और इसे बोरी से ढककर 7 दिनों के लिए छांव में रखें।

कंपोस्टिंग

• किसी समतल स्थान पर 1 टन फसल के सिद्धांत, घर की सब्जियों के छिल्के, खराब खाना और जानवरों के अवशेष की तह बिछा लें।

• इसे तैयार घोल से भिगो दें।

• इसके ऊपर दोबारा अवशेष की एक तह फैला दें।

• इसके ऊपर इस घोल का छिड़काव करें।

• पूरे अवशेष की नमी 10 प्रतिशत बनाकर रखें।

• 7-7 दिनों के अंतराल पर इस पूरे कंपोस्ट को उलटते पलटते रहें और जरूरत हो, तो फिर घोल डालें।

• 30-40 दिनों में यह कंपोस्ट पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

प्रयोग करने की विधि

इस तैयार घोल का खड़ी फसल पर भी छिड़काव कर सकते हैं। इस 200 लीटर वेस्ट डीकंपोज़र के घोल की खड़ी फसल पर प्रति एकड़ के हिसाब से स्प्रे कर सकते हैं।

तुपका सिंचाई के साथ – 200 लीटर घोल को एक एकड़ के लिए तुपका सिंचाई के माध्यम से खेत में भी डाल सकते हैं।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन