पशुओं के टीके भरवाने के समय स्वंय पशु पालकों को AI के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। आमतौर पर वैटनरी डॉक्टर आता है टीका भरकर चला जाता है और ना ही पशु पालक स्वंय डॉक्टर को कुछ पूछते हैं और ना ही डॉक्टर स्वंय कुछ बताता है। इसलिए पहली बात तो यह है कि वैटनरी डॉक्टर से टीका भरवाने के समय सीमन के बारे में पूछें कि किसका सीमन है, जिस पशु का सीमन है उसका रिकॉर्ड और माता पिता कौन है। बाकी AI हमेशा माहिर डॉक्टर से ही करवायें। क्योंकि यह बहुत ध्यान से करने वाला काम है। इसके अलावा कुछ और बातें आपसे शेयर करने जा रहे हैं।
• टीका लगाते समय पशु सिलेंडर के पास या टीका भरा सिलेंडर पशु के पास होना चाहिए।
• सिलेंडर का ढक्कन खोलते समय उसमें से धुआं (नाइट्रोजन पर पानी के बादल) निकलना चाहिए।
• गोबलट में से वीर्य का टीका नचकुंडी से निकालना चाहिए।
• टीका सिलेंडर में से निकालने के उपरांत उसे 37 डिगरी सेल्सियस तापमान पर पिघलाना जरूरी है।
• पिघलाने के बाद टीके को कागज़ के तौलिये (paper napkin) से सुखाना चाहिए।
• टीके की दोहरी सील वाला हिस्सा टीका लगाने वाले गन्न (AI Gun) में पहले डालना चाहिए और फिर इसे कीटाणु रहित प्लास्टिक की म्यान चढ़ाई जाती है।
• यह म्यान गन्न के ऊपर पूरी फिट होनी चाहिए।
• इस तरह टीका लगाने वाली गन्न पूरी तरह तैयार हो जाती है। यह सारा कुछ धूप से बचाकर करना चाहिए।
• गन्न तैयार होने के बाद भी इसे छांव में रखना होता है।
• टीका लगाने के समय गाभिन को पूरी तरह नियंत्रण में करना चाहिए। गुद्दे में से गोबर निकालने के उपरांत योनि को कपड़े से साफ करना चाहिए।
स्त्रोत – गुरू अंगद देव वैटनरी यूनिवर्सिटी, लुधियाना
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन