फसलों के पीलेपन को दूर करने के लिए निम्न विधि का उपयोग करें।
आवश्यक सामग्री:
हरा बरसीम, गाजर बूटी या हरी जलकुंभी का कुतरा : 10 किलो
देसी गाय या भैंस का मूत्र : 2 किलो
देसी अक्क के पत्ते : 2 किलो
गुड़ : 500 ग्राम
विधि: इस सारी सामग्री को प्लास्टिक के एक बर्तन में भरकर 4 से 7 दिनों के लिए ढक कर छांव में रखें। इसके बाद इस मिश्रण का निचोड़ निकालकर 2 लीटर प्रति पंप के हिसाब से पीली पड़ी फसल पर छिड़कें, पीलापन खत्म हो जायेगा।
स्त्रोत : खेती विरासत मिशन
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन