कैसे करें मटका विधि द्वारा दीमक की रोकथाम

आवश्यक सामग्री

• 8-10 मक्की के भुट्टे या शीशम की लकड़ी

• मिट्टी का घड़ा

• सूती कपड़ा

प्रयोग विधि

•एक मिट्टी का घड़ा लें, उस पर चारों ओर छेद करें।

•उसके बाद घड़े में गिल्लियों या शीशम की लकड़ी को रखकर, घड़े के मुंह पर सूती कपडा बांधे ।

•फिर इसे खेत में इस प्रकार गाढ़ें, कि घड़े का मुंह जमीन से 1 इंच ऊपर निकला हो ।

•कुछ दिनों के बाद घड़े में बहुत सी दीमक आ जाती है, इसे खेत से दूर ले जाकर नष्ट कर दें। इस तरह देसी तरीके से दीमक को नियंत्रित किया जा सकता है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन