यह एक फफूंदी रोग है जो गर्म और नम मौसम के चलते मिर्चों पर हमला करती है।
लक्षण:
• इसके हमले से पौधे की शाखाएं ऊपर से सूख जाती हैं और इन पर फफूंदी के काले छोटे धब्बे दिखाई देते हैं।
• अभी का मौसम इस बिमारी की वृद्धि के लिए अनुकूल है।
रोकथाम:
• इस बिमारी से बचने के लिए 250 मि.ली. फोलीकर या 750 ग्राम इंडोफिल एम-45 या बलाइटोक्स को 250 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें और बाद में 10 दिनों के अंतराल पर फिर दोहराएं।
• यदि फोलीकर का छिड़काव किया हो तो मिर्च की तुड़ाई 4 दिन बाद करें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन