इस तरह की जाये गर्मियों में दालों की खतरनाक कीड़ों एवं बीमारियों की रोकथाम:
1.थ्रीप
इस कीट का आकार बहुत छोटा और यह गहरे भूरे रंग का होता है यह कीट गर्मी की ऋतु में मूंगी एवं उड़द की फसल के लिए बहुत नुकसानदायक है। शुष्क मौसम में यह फलों का रस चूसता है।
रोकथाम: इस कीट की रोकथाम के लिए फसल में फूल आने के समय 300 मिलीलीटर ट्राईज़ोफोस या 100 मिलीलीटर रोगोर 30 ई सी (डाईमैथोेएट) यां मैलाथियान या 120 मिलीलीटर को 80-100 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ पर छिड़काव करना चाहिए।
2.फली छेदक सुंडी
यह सुंडी गर्मी की ऋतु में मूंग एवं उड़द की फसल के लिए एक गंभीर समस्या बनी हुई है, यह सुंडी फसल के पत्तों, फूलों और डोडियों को खाकर बहुत ज्यादा नुकसान करती है।
रोकथाम: इस की रोकथाम के लिए हमला शुरू होने पर 60 मिलीलीटर टरेसर 45 एस सी 800 ग्राम ऐसीफेट 75 एस पी (ऐसीफेट) को 80-100 लीटर पानी में मिला कर छिड़काव करना चाहिए।
3.चितकबरा रोग
इस रोग के कारण पत्तियों के ऊपर पीले एवं हरे रंग के बे-ढंगे धब्बे पड़ जाते हैं। ज्यादा हमला होने पर सारा खेत पीला पड़ जाता है।
रोकथाम: बीमारी फ़ैलाने वाली सफ़ेद मक्खी की रोकथाम के लिए पोलो 200 मि.ली को 80-100 लीटर पानी में मिलाकर स्प्रे करें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन