क्या आप जानते है “पत्ता रंग चार्ट” का सही प्रयोग

धान के खेत में खादों के सही प्रयोग के लिए पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी की तरफ से नाइट्रोजन खाद की आवश्यकता जानने के लिए “पत्ता रंग चार्ट” के प्रयोग करने का ढंग:

rang

• शुरुआती खाद के तौर पर 25 किलो यूरिया प्रति एकड़ में डालें।
• पनीरी लगाने के 14 दिन बाद हर 7 दिन के फासले पर शिखर से पूरी तरह बाहर निकले पहले पत्ते का रंग “पत्ता रंग चार्ट” के रंग से मिलाएं।
• जब भी 10 में से 6 या उससे अधिक पत्तों का रंग टिक्की नंबर 4 से हलक हो तो 25 किलो यूरिया प्रति एकड़ में डालें।
• यदि पत्तों का रंग टिक्की नंबर 4 के बराबर या उससे अधिक हो तो यूरिया ना डालें।
• धान के प्रफुल्लित होने के बाद “पत्ता रंग चार्ट” का प्रयोग ना करें और ना ही यूरिया डालें।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन