यह एक संक्रमण बीमारी है जो कि सफेद मक्खी के द्वारा फैलती है और ज्यादातर मूंग पर देखी जा सकती है। प्रभावित पौधे के पत्तों पर अनियमित, पीले और हरे धब्बे विकसित हो जाते हैं और उन्हें कोई फल नहीं लगता और बहुत कम पीली फलियां लगती हैं।
नियंत्रण:
फसल की शुरूआत में ही प्रभावित पौधे निकाल दें।सफेद मक्खी की रोकथाम के लिए 375 मि.ली मैलाथियोन 50 ई सी या 250 मि.ली रोगोर 30 ई सी या 250 मि.ली. मैटासिसटोक्स 25 ई सी को 80 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में स्प्रे करें। यदि जरूरत पड़े तो 10 दिनों के अंतराल पर स्प्रे करें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन