धान में लोहे और जिंक के तत्वों की कमी की रोकथाम
1. लोहा
पनीरी के नए पत्ते पीले पड़ जाते हैं।
रोकथाम
• फैरस सल्फेट के छिड़काव हफ्ते-हफ्ते के अंतराल पर करें ।
• फैरस सल्फेट का 0.5-1.0% (आधे से एक किलो फैरस सल्फेट और 100 लीटर पानी प्रति एकड़) के घोल का छिड़काव करें।
2. ज़िंक
पनीरी के पुराने पत्तों में जंग लग जाती है।
रोकथाम
0.5 ज़िंक सल्फेट हैप्टाहाइड्रेट(आधा किलो ज़िंक सल्फेट हैप्टाहाइड्रेट और 100 लीटर पानी में) या 0.3% ज़िंक मोनेहाईड्रेट (300 ग्राम ज़िंक मोनेहाईड्रेट और 100 लीटर पानी) प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
आपने इस ब्लॉग में जाना धान में लोहे और जिंक के तत्वों की कमी की रोकथाम के बारे में,
खेतीबाड़ी और पशुओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें और अपने आप को नई जानकारी से अपडेट रखें।
एंड्राइड के लिए: http://bit.ly/2ytShma
आईफ़ोन के लिए: https://apple.co/2EomHq6
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन