• नदीन जैसे फलेरिस माइनर, जंगली जई, जंगली पालक, बथुआ, सफेद सेंजी, जंगली मटर आदि जगह, भोजन और सूरज की रोशनी के लिए गेहूं से प्रतियोगिता करते हैं जिनके कारण फसल की उपज और गुणवत्ता दोनों में कमी आती है।
• गेहूं में नदीनों के नियंत्रण के लिए बिजाई अंत अक्तूबर से नवंबर महीने के पहले सप्ताह में की जानी चाहिए। इससे फलेरिस माइनर नदीन को कम करने में मदद मिलती है।
• मुख्यत: नदीननाशक स्प्रे फसल की बिजाई के 30-40 दिन बाद, नदीनों के 2-4 पत्ते अंकुरित होने के बाद की जानी चाहिए।
• सिफारिश की गई नदीन-नाशक की मात्रा को ना कम करें और ना बढ़ायें।
• नदीननाशक की स्प्रे 150-200 लीटर पानी में मिलाकर की जानी चाहिए।
• यदि क्षेत्र में टॉपिक नदीननाशक की स्प्रे पहले की जा चुकी है तो अगली बार किसी अन्य नदीन-नाशक की स्प्रे करें जैसे Total का प्रयोग करना चाहिए।
• यदि संभव हो, तो फसलों को फसली चक्र में उगाएं।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन