नया खरगोश खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें

इस समय संसार में खरगोशों की 50 स्थापित और 90 तरह की रंगदार किस्में उपलब्ध हैं। सारी प्रजातियां बालों के रंग, विकास दर, प्रौढ़ भार आदि व्यापारिक गुणों के कारण अलग हैं। जब कभी भी खरगोश पालन के लिए शुरूआती खरगोश खरीदें, तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

•    खरगोशों की वंशावली/कुल या नसल और उत्पादन का रिकॉर्ड ज़रूर लें, क्योंकि प्रजनन के लिए यह रिकॉर्ड जरूरी हैं।

•    खरगोश की उम्र 6-7 महीने से 1 वर्ष तक होनी चाहिए क्योंकि खरगोशों की उत्पादन उम्र लगभग 4 साल होती है।

•    यह जांच कर लें कि खरगोश को कोई बीमारी, संक्रमण या आनुवांशिक विकलांगता ना हो, ताकि फार्म में इन सभी समस्याओं को रोका जा सके।

•  व्यापारिक खरगोश पालन के लिए अंत: प्रजनन हानिकारक है, इसलिए खरगोश खरीदने के समय इस बात का ध्यान रखें।
•  प्रजनन रिकॉर्ड सबसे अधिक महत्तवपूर्ण है, क्योंकि यही खरगोशों की उत्पादन क्षमता पर सीधा प्रभाव डालेगा।
•  नए खरीदे खरगोशों को लगभग 1 हफ्ते के लिए अलग रखें, जिससे यदि उनके द्वारा कोई बीमारी आ गई हो, तो पता लग जाये।
•  नए खरीदे खरगोशों में लगभग एक हफ्ते तक प्रजनन ना करवायें। इससे उन्हें नए माहौल में ढलने में समय मिल जाता है।
•  संभव हो, तो खरगोशों को अलग-अलग जगह से खरीदें ताकि उनमें वंश या कुल की विभिन्नता रहे।
•  खरीदे गए खरगोश वंश के तौर पर शुद्ध होने चाहिए, चाहे बाद में प्रजातियों का आपस में संकरीकरण करवाना हो।
•  खरगोश पालन के कारोबार की शुरूआत थोड़े खरगोशों से करें और धीरे-धीरे प्रजनन के द्वारा इनकी संख्या बढ़ाते रहें। इसके दो लाभ हैं पहला – खरगोश पालक को वास्तविक अनुभव होता रहेगा और यदि जानवर खरीदने के समय कोई गलती हुई हो, तो सुधारी जा सकती है। दूसरा लाभ है कि शुरूआत में खर्च कम होगा, जिससे आर्थिक तौर पर समस्या नहीं होती।
• खरीदने के बाद खरगोशों को ले जाने के लिए उनके आराम का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि परिवहन-तनाव से शरीर की रोध प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिसके परिणामस्वरूप निमोनिया और आंतों की सोजिश जैसी बीमारियां होती हैं।
•  खरगोशों को ढोते समय हर 2 घंटे बाद साफ पानी पीने के लिए देते रहें और रास्ते में आहार के तौर पर घास का अधिक प्रयोग करें।
•  परिवहन के लिए उचित पिंजरे में जगह अनुकूल और हवादार होनी चाहिए। ऐसा ना होने पर खरगोश मर भी सकते हैं।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन