crop

पकी हुई गेहूं की फसल को आग लगने के कारण और बचाव

1. नरम गेहूं की कटाई और गहाई : नरम गेहूं की कतई और गहाई कई बार आग का कारण बन सकती है। गेहूं का नरम पुआल कम्बाइन थ्रैशरो के कुछ भागों में लिपट जाता है और किसी खड़े भाग से टकरा कर आग पैदा कर सकता है।

2. बीड़ी – सिगरेट से गेहूं को आग का खतरा- बीड़ी सिगरेट पीना पकी हुई गेहूं की फसल क लिए आग का कारण बन सकता है। पकी गेहूं के खेत में कभी भी बीड़ी-सिगरेट नहीं पीनी चाहिए।

3. बिजली के ट्रांसफार्मर और तारों से निकली चिंगारियां- बिजली के ट्रांसफार्मर के खम्बे के आस-पास की गेहूं की फसल को काट कर दूर रखना चाहिए ता की अगर कोई चिंगारी गिरे तो पकी हुई गेहूं की फसल का नुकसान न करे।

4. ट्रैक्टर यां इंजन के साइलेंसर में से निकली चिंगारी- ट्रैक्टर यां इंजन के साइलेंसर में से निकली चिंगारी भी आग का कारण बन सकती है। ट्रेक्टर के साइलेंसर का मुंह हमेशा ऊपर की तरफ ही रखना चाहिए।

5. गेहूं की पराली को आग लगाना — कई बार किसान गेहूं की कटाई और तूड़ी बनाने के बाद खेत को साफ करने के लिए गेहूं की पराली को आग लगा देते हैं। यह आग कई बार बेकाबू हो जाती है और खड़ी पकी हुई गेहूं की फसल को अपने लपेट में ले लेती है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन