गाभिन दुधारूओं की देखभाल बहुत ध्यान से करनी चाहिए । आमतौर पर पशुओं को गाभिन अवस्था में कई तरह की अवस्थाएं आ जाती हैं जिनके इलाज के लिए कई बार दवाइयों का प्रयोग करना पड़ता है। पर कुछ दवाइयां इस अवस्था में दिए जाने पर पशु को ठीक करने की बजाये नुकसान करती हैं। इसलिए कुछ दवाइयों के नाम आपसे शेयर करने जा रहे हैं जो बिल्कुल प्रयोग नहीं की जा सकती।
- अमाइनो गलाइकोसाइड
- एमफोटैरीसीन
- क्लोरमफैनीकोल
- फ्लोरोकीनोकोंज़
- ग्रीसीओफलवीन
- कीटोकोनाज़ोल
- मैटरोनिडाज़ोल
- नाइट्रोफिउरैंनटोन
- सलफोनामाइड
- टैट्रासाइक्लिन
- टैस्टोसटिरोन
- ईसट्रोजन
इसके अलावा पशुओं को फंगस लगे दाने, हरे चारे का आचार, तूड़ी और फीड कभी भी गाभिन दुधारू को ना खिलायें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन