बीज उपचार करते समय ध्यान रखने योग्य बातें निम्नलिखत है।
• बीजों को पहले फंफूदीनाशक दवा से, फिर कीटनाशक से उपचारित करना चाहिए तथा उसके बाद जैविक कल्चर से उपचार करना चाहिए।
• उपचारित बीज को छांव में अच्छी तरह से सुखाना चाहिए।
• यदि बिजाई के बाद उपचारित बीज की मात्रा बच जाए तो उसे पशुओं को नहीं खिलाना चाहिए।
• दवा के खाली डिब्बे या पैकेट नष्ट कर देने चाहिए।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन