• बीज की बोरियों पर उचित टैग लगाकर उन्हें लकड़ी के पटरों पर ही रखें।
• भंडार गृह की दीवार और बोरी के ढेर या दो बोरी के बीच निरीक्षण और हवा संचार के लिए कम से कम 30 सैं.मी. का फासला अवश्य होना चाहिए।
• बीज वाली बोरियों के ढेर की ऊपरी सतह तथा छत के बीच कम से कम 60 सैं.मी. का अंतर अवश्य होना चाहिए।
• बोरियों के ढेर का आकार 9 मीटर x 6 मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए।
• बोरियों के ढेर की ऊंचाई 3 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए अन्यथा भार एवं दबाव के कारण बीजों का नुकसान हो सकता है।
• भंडार गृह के रोशनदानों को तभी खोलें जब भंडार के बाहर की नमी व तापमान अंदर की नमी व तापमान से कम हो।
• भंडार गृह एवं बीज का निरीक्षण नियमित रूप से करना चाहिए।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन