green manure

यह है हरी खाद के फायदे

हरी खाद ना सिर्फ नाइट्रोजन और कार्बनिक पदार्थों का स्त्रोत है। बल्कि इसमें सूक्ष्म तत्व भी मौजूद होते हैं।

हरी खाद के प्रयोग से मिट्टी नर्म और भुरभरी होती है एवं मिट्टी की जल धारण क्षमता भी बढ़ती है।

हरी खाद के प्रयोग से मिट्टी में सूक्ष्मजीवों की संख्या एवं मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है।

हरी खाद के प्रयोग से मिट्टी में पैदा होने वाली बीमारियों में भी कमी आती है।

यह खरपतवारों की वृद्धि रोकने में भी मदद करती है।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन