ये दो नुस्खे आपके पशुओं की भूख ना लगने की समस्या को करेंगे दूर

आपको यह जानकर शायद हैरानी होगी कि पशुओं के भी नखरे होते हैं और धीरे धीरे इनके नखरों को समझना पड़ता है क्योंकि कई पशु सूखी फीड खाते हैं कई भिगोकर खाते हैं, कई घर की फीड को मुंह नहीं लगाते, कोई बाज़ारी फीड नहीं खाते। यह बात अलग है लेकिन यदि पशु को भूख ही ना लगे और वह खाए भी कुछ ना तो यह समस्या बन सकती है यदि पशु को बुखार है तो अलग डॉक्टरी इलाज होगा पर यदि कोई लीवर की समस्या के कारण भूख नहीं लगती तो आप यह 2 देसी नुस्खे ज़रूर प्रयोग करके देखें।

1. पहला तरीका है कि पशु को कौड़ तुम्मे हर रोज़ खिलायें या फिर यदि कौड़ तुम्मे आपको ना मिले तो आप कौड़ तुम्मे का चूर्ण पशुओं को कुछ दिन खिलायें। इससे पशु के मिहदे में पाचन क्रिया सही हो जायेगी जिससे पशु को भूख भी लगेगी और पशु भरपेट हरा चारा खाएगा और बाद में इसे हजम भी करेगा जिससे पशु के दूध उत्पादन में भी वृद्धि होगी।

2. दूसरा तरीका है कि 200 ग्राम बेसन, 15 ग्राम अजवायन, 15 सेंधा नमक को मिलाकर थोड़ा सा पानी मिलाकर आटे की तरह गूंध लें। उसके बाद उस आटे का एक पेड़ा बनाकर उसकी रोटी पर तवे से आम रोटी की तरह रोटी बना लें। उस रोटी को बनाने के बाद उसे सरसों के तेल में भिगो लें या फिर उसके ऊपर तेल लगा दें। इस तरह की रोटी हर रोज़ दिन में एक पशु को खिला दें। यह तीन से चार दिन लगातार खिलायें। इससे पशु को भूख लगेगी।

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन