घरों में सब्जियों की बागबानी के कई लाभ

घरों में छोटी छोटी सब्जियों की बागबानी के कई लाभ होते हैं यदि आपके घर के सामने थोड़ी सी ज़मीन है तो उसे खाली ना जाने दें, उसका उपयोग करें।

जानें किचन गार्डन के लाभ :

ताजी हर्ब मिलना : तुलसी के पत्ते हो या मीठी नीम की पत्तियां, घर में किचन गार्डन होने पर आपको ये आसानी से मिल जाती हैं आपको छोटी-छोटी हर्ब के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता।

कीटनाशक रहित सब्जी या साग : आजकल बाज़ार में कीटनाशक पड़ी हुई सब्जियां व साग मिलता है, लेकिन घर में किचन गार्डन होने पर आपको मालूम होता है कि आप क्या खा रहे हैं क्योंकि वो घर पर उगी हुई सब्जी होती है और सही होती है।

सस्ता : किचन गार्डन में उगी सब्जियों को बनाने से आपका बजट मेंटेंन रहता है। ये सब्जियां अच्छी और सस्ती होती हैं।

सकारात्मक परिवर्तन : बागवानी करने से आपमें सकारात्मक परिवर्तन आता है। आप खुद की केयर करना शुरू कर देते हैं और पौधे की देखभाल करने से आपको संतुष्टि मिलती है।

कीड़े मकौड़े कम होना : घर में किचन गार्डन होने से कीट आदि कम पैदा होते हैं क्योंकि खाली जगह का सदुपयोग होता है। साथ ही कुछ विशेष प्रकार के पौधे, कीटों को भगाने में सक्षम होते हैं। जैसे गेंदे के पौधे को हर 3 हर्ब के बाद लगाने से हर्ब अच्छी बनी रहती है।

 

कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन