फंगस के द्वारा पत्तों पर गोल, आंख के आकार के धब्बे पड़ जाते हैं जो कि बीच में से गहरे हरे और बाहर से हल्के भूरे रंग के होते हें। ये धब्बे दानों पर भी पड़ जाते हैं। यह बीमारी हल्की मिट्टी में आती है इसलिए फसल में सिफारिश की गई मात्रा में खाद डालें।
रोकथाम:
इस बीमारी की रोकथाम के लिए नटिवो 75 डब्लयु जी 80 ग्राम या इंडोफिल Z-78 75 डब्लयु पी 500 ग्राम को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ में दो स्प्रे करें। पहली स्प्रे फसल के पूर्ण विकास के समय और दूसरी स्प्रे 15 दिनों के बाद करें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन