यह क्यों जरूरी है?
बीज के अंकुरण का परीक्षण कम से कम बुआई के एक सप्ताह पहले अवश्य कर ले। ताकि यदि आपको बीज बदलना या बढ़ाना हो तो आप सही समय पर निर्णय ले सके। 80 से 90% तक यदि आपके बीजो का अंकुरण होता है। तो आपका बीज अच्छा है। और 60 से 70% तक अंकुरण होता है। तो आप बुआई में थोड़ी सी मात्रा बड़ा दे। और अगर आपके बीज 50 या उस से कम अंकुरण हो तो आप बीज बदल दे ताकि पैदावार में आपको नुकसान ना हो।
हम यहाँ पर आसान और घरेलू बीज अंकुरण विधियों का उपयोग कर के बीज परीक्षण करेंगे।
अखबार बीज अंकुरण विधि:-
यह बहुत ही अच्छी और सरल विधि है। इसमे आप चार परत में एक न्यूज़ पेपर ले फिर उसे बताये गये तरीके से 3 या चार सामान हिस्सों में मोड़ लो फिर उसमे बिना छटनी किये बीजो को कतार बना कर बिछा दे फिर उसकी हलकी सी घड़ी कर पेपर के दोनों मुँह को धागे से हल्का सा बांधे ताकि दाने नीचे ना गिरे फिर उन्हें पानी से भरे हुए बर्तन में 1 या 2 मिनिट तक रखे ताकि पेपर पूरी तरह से गीला और भिग जाए फिर आप उसे एक पोलिथिन में भर के मुँह बाँध कर छाया दार जगह पर रख दे चार पांच दिन बाद उसे खोल कर देखे उसमे कितने दाने अंकुरित हुए है। उन दानों से आप अंकुरण का प्रतिशत निकाल ले।
यह विधि धान के लिए उपयोगी नहीं है।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन