1. पशुओं के खुर पकने यां उनमे कीड़े पड़ने पर नीम की पत्तियों का काहड़ा बना कर उससे खुर को धोएं।
2. इसके बाद नीम के तेल में डूबा हुआ कपड़ा या रुई उस पर रखकर कपड़ा बांध दें।
3. साथ ही 20 से 30 मिलीलीटर नीम का तेल दिन में 3 बार पशु को पिलायें, एक दो दिन में ही फर्क नजर आने लगेगा।
4. कीट, जुएं और मक्खियां पशुओं के ऊपर बैठी रहती हैं जिससे पशु परेशान रहता है और दूध कम देता है। इसलिए सप्ताह में एक बार पशुओं को पानी से स्नान कराने के बाद नीम के तेल की मालिश, उसके पैरों और अन्य हिस्सों पर कर दें, कीट और जुएं नष्ट हो जायेंगे। जिससे पशु खुशहाल रहेगा और अधिक दूध देगा।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन