मशरूम में वेट बबल बीमारी के हमले को रोकने के लिए कुछ सुझाव निम्नलिखत है :
• मशरूम उत्पादक को चाहिए कि वह खाद एवं केसिंग मिट्टी ऐसे स्थान से प्राप्त करे जहां पर इस बीमारी का हमला ना होता हो।
• उत्पादन कमरे में कंपोस्ट के बैग रखने से पहले कमरे को अच्छी तरह साफ करके 24 घंटे पहले 2 प्रतिशत फार्मेलीन की स्प्रे करें और खिड़कियां व दरवाजे़ बंद रखें।
• केसिंग की परत डालने के तुरंत बाद 0.1 प्रतिशत क्लोरथालोनील या वेनलेट या स्पोगोल के घोल की स्प्रे करें।
• मशरूम उत्पादन के दौरान फिर भी यदि गीले बुलबुले के लक्षण दिखाई पड़े, तो उसे तुरंत फार्मेलीन 2 प्रतिशत की स्प्रे करें और बैग को मिट्टी में दबा दें।
कृषि और पशुपालन के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी खेती एप्प डाउनलोड करें - एंड्राइड, आईफ़ोन